माधोपट्टी ग्राम के नव युवकों ने भव्य दुर्गा मंदिर का किया भूमिपूजन

0
1287

माधोपट्टी/ दरभंगा: केवटी प्रखंड के कमतौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधोपट्टी पंचायत में श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा आज भूमि पूजन का आयोजन किया गया।

संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान पंडित शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में डॉक्टर बिशंबर पाठक पंडित रत्नेश्वर पाठक पंडित सुनील पाठक पंडित पांडे एवं रविंद्र पाठक ने पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन का कार्य प्रारंभ किया।

इस कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों ने के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बच्चों से लेकर वृद्ध लोगों तक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस पल को ऐतिहासिक बताया। इस कार्यक्रम में केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा भी इस पल के साक्षी रहे एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों से यह आग्रह किया कि, यह कार्य पूरे समाज के सभी वर्गों का है।

  • 1 5
  • 2 4
  • 3 1

इसलिए सभी वर्ग के व्यक्ति अपना अपना योगदान, चाहे जिस प्रकार से हो, अवश्य करें। इससे पूर्व समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ रणधीर पांडे, निर्माण समिति के अध्यक्ष -अरविंद कुमार पाठक, सचिव – मुरारी पांडे,
कोषाध्यक्ष – आशुतोष पाठक (आनंद) संस्कृत विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त डॉ अमरनाथ शर्मा के द्वारा उन्हें पाग चादर देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस खास मौके पर समिति के मुरारी पांडे, आनंद पाठक, प्रशांत प्रखर, त्रिभुवन पांडे, राकेश पाठक, विद्या पाठक, दिलीप दत्त, केशव पांडेय ,रिशु पांडेय ,सत्यम पासवान,मनीष पांडेय,संजय यादव, रामनरेश यादव ,सुभाष पांडेय , रौशन पांडेय, आज़ाद,अमन,सोनू, कुंदन पाठक इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here