जेल मैनुअल मामले में लालू प्रसाद पर रांची में दर्ज नहीं होगा FIR, पुलिस ने बताई वजह

0
1973

Ranchi: झारखंड के रांची में रिम्स स्थित पेइंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ जेल मैनुअल के मामले में रांची में केस दर्ज नहीं होगा.

रांची पुलिस की ओर से कहा गया कि रिम्स के केली बंगले में रहने के दौरान लालू प्रसाद और बिहार के एक विधायक के बीच बातचीत का कथित ऑडियो को लेकर पटना में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, एक ही मामले में दो प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकती हैं.

रांची पुलिस का यह भी कहना है कि अगर कोई सनहा दर्ज कराता है तो थाने की यह जिम्मेवारी है वह सनहा स्वीकार करे. दरअसल, 28 नवंबर को बीजेपी के नेता अनुरंजन अशोक ने रांची के बरियातू थाने में शिकायत की थी.

इसके सबूत के रूप में उन्होंने थाने में लालू प्रसाद यादव की ऑडियो वाली रिकॉर्डिंग भी एक पेन ड्राइव में साक्ष्य के तौर पर दी थी. इस रिकॉर्डिंग में लालू यादव बिहार के एक विधायक को स्पीकर के चुनाव में भाग नहीं लेने को कह रहे थे. साथ ही उन्हें मंत्री बनाने की बात कह रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here