Big Breaking: राज्य सभा उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर श्याम नंदन का नामांकन रद्द

0
1473

Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन से खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है. इसके लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिनमें एक का नॉमिनेशन टेक्निकल ग्राउंड पर रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का राज्य सभा सीट के लिए निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.

बता दें कि इसके लिए एनडीए की ओर से सुशील मोदी और पेशे से इंजीनियर श्याम नंदन प्रसाद (Shyam Nandan Prasad) ने बतौर निर्दलीय नामांकन किया था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी को जरूरी 10 विधायकों का समर्थन पत्र नहीं प्राप्त था ऐसे में उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक भी प्रस्तावक नहीं मिला.

सुशील मोदी के निर्विरोध चुने जाना तय हो गया है. हालांकि नाम वापसी की तिथि 7 दिसम्बर 2020 को है इसलिए 7 दिसम्बर को ही सुशील मोदी को जीत का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here