बिहार में सुधा दूध के दाम में बढ़ोतरी, दो से तीन रुपये प्रति लीटर का इजाफा

0
984

पटना बिहार में महंगाई से परेशान लोगों की जेब पर अब और असर पड़ने वाला है. दरअसल रोजमर्रा की जरूरी चिजों में शामिल सुधा दूध के दाम बढ़ गए हैं, दूध की कीमतों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. नया रेट 11 अक्टूबर से लागू होगा. पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा दूध के अलग-अलग वैरायटी के लिए रेट लिस्ट भी जारी कर दिया है.

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने सुधा दूध की कीमतों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. सुधा के गोल्ड दूध में प्रति लीटर तीन रुपये और अन्य सभी में दो रुपये की वृद्धि हुई है. अब सुधा गोल्ड 56 की जगह 59 रुपये में मिलेगा. इसी तरह सुधा शक्ति 49 से बढ़कर 51, गाय का दूध 46 से बढ़कर 48 रुपये और सुधा हेल्दी 44 से बढ़कर 46 रुपये कर दिया गया है. आपको बता दें कि जीएसटी नीति में सशोधन के बाद से दही और दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. जिसका सीधा असर आम लोगों के बजट पर पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here