दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी(Ph.D.) परीक्षा उतीर्ण किया

0
1459

आज दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के समाजशास्त्र विषय में “मैथिल संस्कृति में संस्कारों का महत्व : एक समाजशास्त्रीय अध्ययन के टॉपिक पर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी(Ph.D.) परीक्षा उतीर्ण किया।

सांसद श्री ठाकुर ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के शोधार्थी थे। उन्होंने अपने शीर्षक पर सफलतापूर्वक शोध कार्य पूर्ण किया और पीएचडी उतीर्ण हुए।

पीएचडी उतीर्ण होने के बाद दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर को ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने हाथों से पीएचडी उतीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया तथा शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर बाह्य परीक्षक के रूप में बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुज्जफरपुर के प्रो. वीरेन्द्र कुमार सिंह(सेवानिवृत्त), मिथिला विश्विद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोपीरमण प्रसाद सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चौधरी, आंतरिक परीक्षक डॉ. विद्यानंद झा, डॉ. मंजू झा, डॉ. शंकर लाल, डॉ. सारिका पाण्डेय, सुश्री लक्ष्मी कुमारी सहित कई अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here